The stock market fell 458 points, the Nifty also lost 129 points: शेयर बाजार 458 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 129 अंक टूटा

0
226

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के बाद सोमवार 27 जनवरी को बंबई शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 458.07 अंक लुढ़क कर 41,155.12 तथा एनएसई निफ्टी 129.25 अंक टूटकर 12,119 अंक पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स जहां 282 अंक गिरा वहीं निफ्टी में 89 अंकों का नुकसान के साथ कारोबार शुरू किया। यह गिरावट कारोबार के अंत तक जारी रही। गौरतलब है कि चीन में फैलते कोरोनार वायरस के कारण वैश्विक आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ने की आशंका से दुनिया के कई बाजारों में बिकवाली का जोर रहा। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील को सर्वाधिक नुकसान हुआ। इसमें 4.31 प्रतिशत की गिरावट आयी। उसके बाद इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी, एसबीआई, पावरग्रिड और भारती एयरटेल का स्थान रहा। वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक में 1.63 प्रतिशत तक की तेजी आयी।