The stock market closed 421 points down to the red mark: शेयर बाजार 421 अंक लुढ़कर लाल निशान पर बंद

0
327

शेयर बाजार आज बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार में आज गिरावट देखनेको मिली। आज सेंसेक्स 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 421.82 अंक नीचे 38071.13 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 0.90 फीसदी नीचे 102.10 अंकों की गिरावट के साथ 11198.45 केअंकों पर बंद हुआ। बताया जा रहा है कि निवेश लगातार कोविड-19 के बढ़ते मामले और अमेरिका चीन के बीच बढ़ रही तनातनी के कारण बाजार पर असर दिखाई दे रहा है। शेयर बाजार में कुद शेयरों की स्थिति ऐसी थी कि जो बीते दिनों कमाई कर रहे थे । जिनका दाम उपर चल रहा था आज वह कुछ नीचे बंद हुए। इसमें अगर रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर की बात करें तो यह शेयर आठ दिनों तक बढ़ रहा था लेकिन आज यह गिरावट के साथ बंद हुआ। यह 3.94 फीसदी टूटकर 2,092 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि यह 2,177.90 रुपये पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन 2,177.70 के स्तर पर बंद हुआ था। इस समय रिलांयस का बाजार पूंजीकरण 13.82 लाख करोड़ रुपये है। आज सिप्ला, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील , डॉक्टर रेड्डी, टाटा स्टील, ग्रासिम, इंडसइंड बंक, इंफ्राटेल, यूपीएल, गेल के शेयर हरे निशान पर और एम एंड एम, एचसीएल टेक, रिलायंस, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, मारुति, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।