Share Market Update : शेयर बाजार ने दोबारा 80 हजार का स्तर किया पार

0
100
Share Market Update : शेयर बाजार ने दोबारा 80 हजार का स्तर किया पार
Share Market Update : शेयर बाजार ने दोबारा 80 हजार का स्तर किया पार

लगातार सातवें दिन तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी टैरिफ नीति के दवाब से भारतीय शेयर बाजार लगभग पूरी तरह से उभर चुके हैं। यही कारण है कि सेंसेक्स और निफ्टी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में हरियाली छाई रही और सेंसेक्स ने 80 हजार के मनौविज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। वहीं निफ्टी में भी अच्छी तेजी दिखाई दी। बुधवार को खासकर आईटी और आॅटो शेयरों में मजबूती दिखाई दी। इसी के चलते 520 अंक उछलकर बंद हुए।

18 दिसंबर के बाद पहली बार 80 हजार के ऊपर पहुंचा

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 520.90 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 80,116.49 अंक पर बंद हुआ जो 18 दिसंबर के बाद का उच्चतम बंद स्तर है। दिन में कारोबार के दौरान यह 658.96 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 80,254.55 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 161.70 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 24,328.95 अंक पर पहुंच गया। विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी पूंजी प्रवाह और सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बाद बाजार में खरीदारी बढ़ी।

एशियाई शेयरों में दिखा मिला-जुला रुख

कोटक महिन्द्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट भी पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक, टोक्यो का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। शंघाई एसएसई कंपोजिट मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के बाजार काफी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल आया।

नैस्डैक कंपोजिट में 2.71 प्रतिशत की तेजी आई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.66 प्रतिशत की उछाल आई और एसएंडपी 500 में 2.51 प्रतिशत की तेजी आई। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,290.43 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

बाजार जानकारों ने पहले ही जताई थी तेजी की संभावना

शेयर बाजार के विशेषज्ञ पहले ही इस सप्ताह तेजी की संभावना जता चुके हैं। ज्ञात रहे कि इस कारोबारी सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को खुश किया है। अब जबकि सेंसेक्स 80 हजार के स्तर व निफ्टी 24 हजार के स्तर को पार कर चुका है तो निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी बाजार में सकारात्मक रुख जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद लुढ़का सोना