Punjab News : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाना है : आईजीपी

0
57
प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाना है : आईजीपी
Punjab News

नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस का अभियान जारी

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाने के लिए आप सरकार लगातार प्रयासरत्त है। सीएम भगवंत मान के निर्देश और डीजीपी पंजाब गौरव यादव की अगुवाई में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। यह कहना है इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल का जो सरकार के अभियान को मिल रही कामयाबी संबंधी जानकारी दे रहे थी।

इस दौरान आईजीपी ने बताया कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाना है। इसके लिए सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। जिसके चलते हर रोज बड़ी मात्रा में ड्रग मनी व नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं इसके साथ ही नशा तस्करों पर केस दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।

एक जनवरी 2024 से अब तक इतना नशा पकड़ा

आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि 1 जनवरी, 2024 से, पुलिस ने 825 व्यावसायिक एफआईआर सहित 6439 एफआईआर दर्ज कर 8789 नशा तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 628 किलोग्राम हेरोइन, 796 किलोग्राम अफीम, 324 क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपिआॅइड्स की 2.83 करोड़ गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन/शीशियां बरामद की हैं। इसके अलावा, 10.32 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है।

पंजाब सरकार अपना रही यह रणनीति

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति- प्रवर्तन, रोकथाम और पुनर्वास- लागू की गई है। इस रणनीति के हिस्से के रूप में, पंजाब पुलिस एनडीपीएस एक्ट की धारा 64 ए, जो कुछ ग्राम हेरोइन या नशीले पाउडर सहित पकड़े गए नशे के आदी व्यक्तियों को पुनर्वास का अवसर प्रदान करती है, के बारे में प्रचार और जागरूकता पैदा कर रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Jalandhar News : हेरोइन की खेप सहित भगौड़ा तस्कर गिरफ्तार