Punjab News : राज्य पर करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज

0
178
राज्य पर करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज
राज्य पर करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज

राज्य की आर्थिक स्थिति का ब्यौरा केंद्रीय वित्त आयोग के सामने रखेगी सरकार

इसी महीने पंजाब का दौरा करेगा 16वां वित्त आयोग

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : इस समय राज्य पर करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। जिसमें 23 हजार करोड़ रुपए सिर्फ ब्याज चुकाने पर खर्च हो रहे हैं। आय और व्यय के बीच का अंतर भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के वित्तीय विशेषज्ञों की टीम विस्तृत ब्यौरा बनाने में जुटी हुई है ताकि वे 16 वित्त आयोग की टीम के सामने प्रदेश की आर्थिक स्थिति का सही आंकलन पेश कर सके।

ज्ञात रहे कि पंजाब में 16वां वित्त आयोग इसी महीने दौरे पर आएगा। आयोग के सदस्य 22 और 23 जुलाई को राज्य में रहेंगे। सूत्रों से पता चला है कि 16 जुलाई को सीएम भगवंत मान की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है। इसमें वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में वित्त आयोग के दौरे को लेकर अंतिम रूप रेखा बनाई जाएगी। आयोग के सामने एक मजबूत प्रेजेंटेशन रखने की तैयारी की जा रही है। ताकि आयोग के सदस्यों को प्रभावित किया जा सके।

केंद्रीय वित्त आयोग देश का सबसे ताकतवर आयोग

केंद्रीय वित्त आयोग देश का सबसे ताकतवर और प्रभावशाली आयोग माना जाता है। केंद्र से राज्य को कितना बजट मिलना है इसके अलावा केंद्र और राज्यों के बीच टैक्स का वितरण से लेकर अन्य सभी चीजों का निर्धारण आयोग करता है। आयोग का काम केंद्र और राज्यों की वित्तीय स्थितियों का मूल्यांकन करना, उनके बीच टैक्स के बंटवारे की सिफारिश करना और राज्यों के बीच टैक्स के वितरण की रूपरेखा तय करना है। ऐसे में पंजाब सरकार नहीं चाहती है कि आयोग के सदस्यों के आने पर पंजाब की तरफ से रखी गई मांगों में किसी प्रकार की कोई कमी रहे। इसके लिए सरकार अपना काम कर रही है।