The state government will follow the decision of the central government on NRC: Chief Minister Jairam Thakur: एनआरसी पर राज्य सरकार केंद्र सरकार के फैसले पर करेगी अमल : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

0
292

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर केंद्र सरकार के निर्णय पर राज्य सरकार अमल करेगी। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कभी नहीं चाहेंगे कि कोई दूसरे देश से आकर यहां बस जाए और यहां पर अपने अधिकार के लिए मांग उठाना शुरू कर दे। उन्होंने कहा कि एनआरसी को हम सहजता से स्वीकार करती है और इस दिशा में प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। वे गुरुवार को यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट को जल्दबाजी में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका अध्ययन करने के बाद इससे सख्त प्रावधानों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल-2019 में कई बातें काफी अच्छी है। कई जगह इसमें काफी सख्ती है। सरकार इसे एग्जामिन कर रही है। सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी। उधर, धर्मशाला और पच्छाद में पार्टी प्रत्याशी के नाम तय करने को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे पार्टी आलाकमान तय करेगा। पार्टी जिनको टिकट देगी, उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार किया जाएगा। उन्होंने तेजस को भारतीय सेना के बेड़े में शामिल किए जाने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की।