Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला

0
16
Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला
Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला

दशकों से सरकारों के लिए चुनौती बना हुआ है नाले को सााफ करना

Punjab News (आज समाज), चडीगढ़ : लुधियाना के बुड्ढा नाला की सफाई को लेकर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से कमर कसी है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि नाले की सफाई तीन पड़ावी रणनीति बना कर शुरू की जाएगी। इस कार्य के लिए विश्व प्रसिद्ध नेबुला ग्रुप सरकार की मदद करेगा।

इस तरह काम करेगा प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट के पहले पड़ाव में अल्टरासोनिक वाटर मीटरिंग सिस्टम स्थापित करने और सीवरेज नेटवर्क के अध्ययन के लिए सॉफ्टवेयर की मॉडलिंग करना शामिल है जिससे पूरे लधियाना के सैंपलिंग प्वाइंट की पहचान की जा सके। इसी तरह इस पड़ाव में लुधियाना की रंगाई इकाईयों के लिए अलग-अलग प्री- ट्रीटमेंट प्लाटों की पहचान और स्थापना पर ध्यान दिया जाएगा। यह 200 ईकाईयां प्रति दिन 95 मिलियन लीटर पानी की निकासी करते हैं। इस कदम के साथ प्रदूषण की रोकथाम में सहायता मिलेगी।

इसी तरह दूसरे पड़ाव में समस्या का कारण बने निकासी रास्तों की पहचान करने और सीवरेज का स्तर सुधारने के लिए दूषित पानी को सुधारने के लिए छोटे स्तर के ट्रीटमेंट सिस्टम स्थापित करने पर ध्यान दिया जाएगा। तीसरे पड़ाव में नाले की लाइनिंग की रूप-रेखा तैयार करने और उसके अमल पर जोर दिया जाएगा। तीसरे पड़ाव के अमल, संभाल और कार्यशील रखने और पूरे लुधियाना में स्थापित किये ट्रीटमेंट सिस्टम को चालू रखने के लिए नेबुला ग्रुप और राज्य सरकार इकठ्ठा काम करेंगे।

14 किलोमीटर लंबा है बुड्ढा नाला

ज्ञात रहे कि लुधियाना के बीच से निकलते इस नाले की लंबाई कुल 14 किलोमीटर है। प्रदेश की लगभग सारी गंदगी इसी नाले में गिरती है। बाद में यह नाला सतलुज नदी में गिरता है। सतलुज नदी के पानी इसी नाले की वजह से ज्यादा दुषित होता है। जिसके चलते इसे साफ करना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित 10 तस्कर गिरफ्तार