देश विदेश में 13 सितंबर को होगी रिलीज
Punjab News(आज समाज)एसबीएस नगर : बंगा के सिख नेशनल कॉलेज में अरदास सरबत दे भले दी फिल्म की टीम ने स्टूडेंट के साथ फिल्म के प्रोमो की बात की l सिख जीवन पर आधारित फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल ने बनाया है l प्रिंसिपल डा. तरसेम सिंह भिंडर ने स्टाफ के साथ उनका स्वागत किया। टीम ने कालेज के स्टूडेंट के साथ रू ब रू होने से पहले गुरूद्वारा श्री चरण कंवल पहुंचकर अरदास की तथा श्री गुरु हरगोबिंद सिंह जी की पवन चरण शो धरती को नमन  करके आशीर्वाद हासिल  किया l
टीम के सदस्य दिव्य धमीजा ने जानकारी देते बताया की अरदास सीरीज़ ने अपनी शुरुआत से ही काफ़ी प्रशंसा बटोरी है यह फ़िल्म गिप्पी ग्रेवाल की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म है l इसे काफ़ी प्रशंसा मिली है। गिप्पी ग्रेवाल, रवनीत कौर ग्रेवाल, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और दिव्य धमीजा द्वारा निर्मित इस फ़िल्म का संगीत पैनोरमा म्यूज़िक ने रिलीज़ किया है।
फ़िल्म 13 सितंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की टीम इस फिल्म का प्रमोशन विदेशों में कर रही है और फिल्म का प्रमोशन ऑस्ट्रेलिया, यूके, अमेरिका और कनाडा में किया जा रहा है। ‘अरदास सरबत दे भले दी दी’ फिल्म ‘अरदास’ का तीसरा भाग है। मेकर्स इस फिल्म को धमाकेदार तरीके से रिलीज करने के लिए उत्साहित हैं।