राजीव मिश्रा:

भारतीय टीम को 13 जुलाई के मैदान पर उतरना था .. पर अब इंतजार थोड़ा बढ़ गया है .. अब वनडे सीरीज १८ जुलाई से शुरू होगी .. तैयारी के लिए एक हफ़्ता और मिल गया .. जैसा कि पहले से तय था  सीरीज के सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये हर कोई जानता है कि भारत की नियमित टीम इस वक्त इंग्लैंड में है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करने के बाद अब उसे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मैच चार अगस्त से खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने तय किया था कि इंग्लैंड गई हुई टीम के खिलाड़ी वहीं रहेंगे और श्रीलंका के लिए एक दूसरी टीम तैयार की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के हालात में क्वॉरेंटीन में भी अच्छा खासा वक्त जा रहा है। ऐसे में इंग्लैंड से वापस टीम को बुलाना और फिर श्रीलंका सीरीज के बाद वापस भेजना व्यवहारिक फैसला नहीं होता। इन्हीं बातों के मद्देनजर बीसीसीआई ने श्रीलंका के लिए एक दूसरी टीम तैयार की है। शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है जबकि राहुल द्रविड़ टीम के कोच हैं।
दिलचस्प बात ये है कि देखने में जरूर ऐसा लगता है कि ये इंडिया की बी टीम है। जिसका जिक्र श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने किया .. और जवाब भी उनके कायदे का मिला  ङ्घपर सच्चाई ये है कि इस सीरीज का आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान होगा।

कुछ खिलाड़ी खास तीनों फार्मेट में खिलाने की आस

श्रीलंका दौरे पर कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भविष्य में तीनों फार्मेट में खेल सकते हैं ..  टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड की पिच से तालमेल बिठाने में वक्त लगा। जसप्रीत बुमराह रंग में नहीं दिखे। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। फाइनल के दौरान लगातार ये चर्चा होती रही कि क्या भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड की पिचों पर बेहतर विकल्प होगे। भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका दौरे पर न सिर्फ टीम में शामिल हैं बल्कि वो टीम के उपकप्तान भी हैं। उनके प्रदर्शन में अगर दम-खम दिखा तो उन्हें इंग्लैंड की उड़ान भरने के लिए कहा जा सकता है। इसके अलावा भी कई और खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन पर विराट कोहली और रवि शास्त्री की नजर रहेगी। ये वो खिलाड़ी हैं जिनके बारे में ये माना जाता है कि ये तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं। ऐसे खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार के अलावा और भी कई खिलाड़ी हैं। इसमें पृथ्वी साव, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रूतुराज गायकवाड़, देवीदत्त पड्डिकल, चेतन सकारिया का नाम शामिल है। टीम के रवाना होने से पहले राहुल द्रविड़ से पृथ्वी साव को लेकर सवाल भी किया गया था। हार्दिक पंड्या मैदान में वापसी के बाद गेंदबाजी से लगभग दूर ही रहे हैं। कहा जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में वो गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे। भूलिएगा नहीं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की हार के बाद प्लेइंग 11 को लेकर उठे सवाल के जवाब में विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा था कि एक और तेज गेंदबाज इसी सूरत में रखा जा सकता था अगर वो आलराउंडर हो।
 
टी-20 विश्व कप के लिए भी दिखेंगे दावेदार

कुछ घंटे पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जानकारी दी है कि अब टी-20 विश्व कप भारत की बजाए यूएई में खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने आईसीसी को ये जानकारी दे दी है। इस महीने की शुरूआत में आईसीसी ने अहम बैठक की थी। उस बैठक के तमाम एजेंडे में टी-20 विश्व कप की मेजबानी का एजेंडा भी शामिल था। लेकिन तब आईसीसी ने बीसीसीआई को चार हफ्ते का समय दिया था कि वो हालात का आंकलन करके फैसला ले। आज ये खबर आई की बीसीसीआई ने यूएई में टी-20 विश्व कप को ह्यशिफ्टह्ण करने के फैसले से आईसीसी को अवगत करा दिया है। दिलचस्प बात ये है कि इस साल बीच में बंद हुए आईपीएल के बाकी मैच भी यूएई में ही खेले जाने हैं। आईपीएल का पिछला सीजन यूएई में ही हुआ था। ऐसे में 20 सदस्यों की जो टीम श्रीलंका में खेलेगी उसमें से कुछ चेहरे निश्चित तौर पर टी-20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए दावा ठोकेंगे। साफ है श्रीलंका में वर्ल्ड कप से पहले की वो झांकी सजेगी जिस पर चयनकर्ताओ की निगाहें टिकी होंगी.. और जो इस दौरे पर हिट होगा वहीं वर्ल्ड कप की टीम में फिट होगा।