किशोरी से ऐसी दरिंदगी कि कांप जाए रूह

0
370

छह साल तक किया रेप, पिता, चाचा सहित 28 पर केस दर्ज

आज समाज डिजिटल, लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दरिंदगी का ऐसा मामला सामने आया है जिससे जहां सुनने वालों की रूह तक कांप गई वहीं शर्म से सिर भी झुक गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी किशोरी से छह वर्षों तक रेप होता रहा। सका शारीरिक शोषण तब शुरू हो गया जब वह मात्र 11 साल की थी। अब किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने उसके पिता, चाचा, ताऊ के साथ-साथ कुछ राजनीतिक लोगों सहित 25 नामजद समेत 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सबसे पहले पिता ने बनाया हवस का शिकार (Abuse Of Teenager)

पुलिस को दी शिकायत में किशोरी ने बताया कि उसके साथ सबसे पहले दुष्कर्म तब हुआ जब वह कक्षा छह में पढ़ती थी। पिता ने ग्राम महेशपुरा के खेतों के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद यह सिलसिला शुरू हो गया। उसे होटलों में ले जाया गया।
छह वर्षों से अलग-अलग लोगों ने दुष्कर्म किया। इनमें परिवार के लोग भी शामिल हैं। इस दौरान उसे बेचने का भी प्रयास किया गया।

खुद को कमरे में किया बंद (Abuse Of Teenager)

बार-बार हो रहे शारीरिक शोषण से परेशान होकर किशोरी ने मां और भाई को अपने साथ कमरे में बंद कर किसी तरह फोन से पुलिस से शिकायत की।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने खुद किशोरी के घर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब वह मां और भाई के साथ बाहर आई।

नामजद लोगों में 9 उसके परिवार से (Abuse Of Teenager)

पुलिस ने इस मामले में  पिता, चाचा, ताऊ के अलावा जिले के सपा व बसपा के नेताओं पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कुल 28 लोगों पर मुकदमा लिखा गया है, जिनमें 25 नामजद हैं। इनमें नौ परिवार के लोग हैं।