आज समाज डिजिटल, अंबाला:
आज कोई भी समारोह हो, आजकल हरियाणवी गाने हर तरफ छाए हैं। लोगों के बीच ये गाने खूब पसंद किए जाते हैं। तभी तो शादी, पार्टी में जब भी किसी को डांस करना होता है, ये गाने चलाते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं। फिर चाहे वे गजेंद्र फोगाट हों, सुमित गोस्वामी या फिर रेणुका पंवार, पूरे देश में इनके गाने खूब सुने जाते हैं।
मच रही हरियाणवी गानों की धूम
हरियाणवी गानों को संगीत प्रेमियों से बेइंतहा प्यार मिलना अब आम बात हो गई है। इस बीच एक और हरियाणवी गाना हर तरफ छाया हुआ है। नया हरियाणी गाना लफंडर इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। यह गाना 18 मार्च को ही रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें, इस गाने पर सुमित काजला और श्वेता चौहान जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं। वहीं गाने को आवाज दी है विपिन मेहंदरपुरिया और अंजलि ने।
यूजर भी जमकर दे रहे कमेंट
इस गाने के डायरेक्टर हैं विवेक प्रीत ने और रेगन दादू इसके एडिटर हैं। गाने पर खूब रील्स भी बनाए और शेयर किए जा रहे हैं। यूजर भी कॉमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और गाने की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, बीते कुछ दिनों में 52 गज का दामन से लेकर चटक-मटक तक ऐसे कई सॉन्ग रहे हैं, जो इंडियन वेडिंग पार्टीज की शान रहे हैं। अब लगता है इस लिस्ट में एक और गाना जुड़ने वाला है। लफंडर के व्यूज और लाइक्स में भी दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है। गाना तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें : बारिश और तूफान, बिजली से 2 झुलसे, महिला की मौत, लेह-मनाली हाईवे जाम
ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
Connect With Us : Twitter Facebook