Punjab Crime News : बेटे ने ही सुपारी देकर करवा दी पिता की हत्या

0
140
Punjab Crime News : बेटे ने ही सुपारी देकर करवा दी पिता की हत्या
Punjab Crime News : बेटे ने ही सुपारी देकर करवा दी पिता की हत्या

पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Punjab Crime News (आज समाज), कपूरथला : रविवार को शहर के रेल कोच फैक्टरी के नजदीक हुए मर्डर का पुलिस ने दो दिन में खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी बात यह है कि इस हत्या के पीछे कोई बाहरी नहीं बल्कि मृतक का बेटा ही था। ज्ञात रहे कि रविवार को सूरज का शव फैक्टरी के नजदीक बरामद किया गया था। पुलिस शुरू से ही इस हत्या के पीछे किसी अपने का हाथ होने की आशंका जता रही थी।

पुलिस को दी सूचना में मृतक सूरज के भाई पवन कुमार ने बताया कि सूरज रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) के अंदर स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स में कपड़े की दुकान पर काम करता था। रविवार रात साढ़े नौ बजे सूरज काम से घर लौट रहा था। जब वह घर जा रहा था तो रास्ते में तेजधार हथियारों से लैस कुछ हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसने शोर मचाया इसके बाद पवन मौके पर पहुंचा। पवन उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बादल को नहीं प्रदेश का भौगोलिक ज्ञान : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : ट्रेन में युवती का मर्डर, शौचालय में मिली लाश

आरोपियों ने कबूला अपना अपराध

पुलिस पूछताछ में आरोपी कर्ण कुमार और उसके दोस्तों ने अपना जुर्म भी कबूल किया है। एसएसपी कपूरथला ने बताया कि आरोपी कर्ण कुमार विवाहित है और उसके घर पर पत्नी और बच्चे भी हैं। आरोपी विदेश जाना चाहता था। इसलिए उसने पिता की हत्या की प्लानिंग बनाई। क्योंकि आरोपी पिता की हत्या कर उसकी प्रॉपर्टी बेचकर विदेश जाना चाहता था। यह प्रॉपर्टी लगभग 20 लाख रुपये है।

आरोपी कर्ण कुमार ने अपने तीन दोस्तों को पिता की हत्या के लिए चार लाख रुपये में डील की थी। हालांकि फिरौती की रकम अभी देना बाकि थी। इससे पहले आरोपी अपने आगे के मंसूबों में कामयाब होते शहर पुलिस तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : प्रदेश का सर्वपक्षीय विकास हमारी प्राथमिकता : डॉ. रवजोत

 ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सत्ता में रहते हुए की गलतियां, अब सजा भुगत रहे बादल