सरकार युवाओं को नशे से बचाने के लिए संवेदनशील : आर एस बाली  

Dharmshala News (आज समाज), धर्मशाला: प्रदेश सरकार युवाओं को नशे से बचाने के लिए संवेदनशील है, लेकिन यह मिशन जन भागेदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता। नशे का मुद्दा जटिल है इससे निपटने के लिए प्रभावी रणनीति और सतत प्रयास जरूरी हैं। ये शब्द मंगलवार को धर्मशाला के कालेज सभागार में नशा निवारण पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहे।

युवा अवस्था सबसे प्रगतिशील और गतिशील आयुवर्ग

उन्होने कहा कि युवा अवस्था समाज की सबसे प्रगतिशील और गतिशील आयुवर्ग है, लेकिन यह उम्र नशे के प्रति संवेदनशील आयु वर्ग भी है। इन्हें नशे के मकड़जाल से बचाना समय की मांग है। इस दिशा में अभिभावक, शिक्षक एव युवा कारगर भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन गुंजन स्वयंसेवी संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधीश हेमराज बैरवा, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी अशोक रत्न, धर्मशाला नगरनिगम आयुक्त जफर इकबाल, जिला स्वस्थ अधिकारी डॉ आर के सूद, पार्शव गायक कुमार साहिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नशे से युवाओं को बचाना जरूरी : जफर इकबाल

इससे पहले धर्मशाला नगरनिगम के आयुक्त जफर इकबाल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि नशे से युवाओं को बचाने के लिए बाल्यावस्था से ही हस्तक्षेप जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाषणों के बजाय किशोरों का सशक्तिकरण और कौशल विकास महत्वपूरण है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने विचार सांझा करते हुए कहा कि आज जरुरत युवाओं को बचाते हुए उन्हें अन्य खेल स्पर्धाओं की ओर ले जाने की है। इस मौके पर निदेशक गुंजन संस्था के पदाधिकारी संदीप परमार, विजय कुमार ने भी अपने विचार रखे।