The sky is pink shooting in London and Andaman:लंदन और अंदमान में हुई द स्काई इज़ पिंक की शूटिंग

0
416

 द स्काई इज़ पिंक की डायरेक्टर शोनाली बोस की स्टारकास्ट प्रियंका चोपड़ा जोनस , फरहान अख्तर ,रोहित सराफ , और ज़ायरा वासिम बीच दोस्ती हो गयी है .अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के लिए मुंबई शहर की शूटिंग बहुत ही खास रही , क्योंकि इसी दौरान उन्होंने अपने पति निक जोनस के साथ सगाई की थी. प्रियंका ने अपने इस खास पल को फिल्म के सारे स्टारकास्ट के साथ भी सेलिब्रेट किया था और फिर उसके बाद वे उनके साथ पुरानी दिल्ली के लिए रवाना हो गयी| दिल्ली स्थित चांदनी चौक में जब वे शूटिंग कर रहे थे और वहां के खाने का लुफ्त उठा रहे थे उसी दौरान उनके फैंस ने प्रियंका और फरहान को घेर लिया था| दिंल्ली में शूटिंग करने का अनुभव फिल्म की स्टारकास्ट के लिए बेहद खास रहा| दिल्ली की शूटिंग के बाद फिल्म की स्टारकास्ट आगे के शेड्यूल के लिए छत्तरपुर रवाना हो गयी| फिल्म की डायरेक्टर शोनाली चाहती थी की शूटिंग के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट एक छत के निचे रहें ताकि उनमे अच्छी बॉन्डिंग हो सके| बता दें की प्रियंका का फार्महाउस भी छत्तरपुर में ही है, जहा पर उन्होंने अपनी शादी की सारी प्लानिंग की थी | अंडमान द्वीप समूह जहां पर टीम ने इस साल मार्च में शूटिंग की थी वहाँ किसी भी नेटवर्क या वाई-फाई की सुविधा नहीं थी इसलिए फिल्म की स्टारकास्ट खाली समय में सेट पर फन गेम्स खेला करती थी इतना ही नहीं वे इस दौरान स्नोर्कलिंग और ट्रेकिंग का भी लुफ्त उठा रहे थे | द स्काई इज़ पिंक निरंतर प्यार की अद्भुत शक्ति की कहानी है जो वास्तव में एक परिवार होने का मतलब बयान करती है यह ३० साल से साथ रह रहे एक दंपति अदिति और नीरेन की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसे उनकी चंचल किशोरी बेटी – आयशा चौधरी के परिप्रेक्ष्य से बताया गया है|