The situation of veteran footballer PK Banerjee improves: दिग्गज फुटबालर पीके बनर्जी की स्थिति में सुधार

0
252

कोलकाता। सीने में संक्रमण के कारण शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए फुटबाल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पीके बनर्जी की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। इस 83 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी एवं कोच को मेडिका सुपर स्पेसियाल्टी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों के दौरान दूसरी बार भर्ती कराया गया। अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया- बनर्जी ठीक हैं और उन पर इलाज का असर हो रहा है। चिकित्सकों का एक पैनल एशियाई खेल 1962 की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य की देख रेख कर रहा है। विशेषज्ञों के इस पैनल में न्यूरो सर्जनों की टीम भी शामिल है। बनर्जी ने भारत की ओर से 84 मैचों में 65 गोल किये। फीफा आर्डर आॅफ मेरिट (2004) से सम्मानित इस पूर्व फुटबालर को अर्जुन और पद्मश्री पुरस्कार भी मिला है।