इशिका ठाकुर,करनाल:
कल दशहरा पर्व के कारण अनाज मंडी बंद रहने के कारण आज करनाल की अनाज मंडी में बड़ी संख्या में किसान अपनी धान की फसल लेकर पहुंच गए जिसके कारण मंडी व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ गई।
2 दिनों में बरसात के आने की संभावना
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी सूचना जारी की है कि आने वाले 2 दिनों में बरसात के आने की संभावना है इस कारण भी किसान धान की फसल लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं। बात अगर करनाल की अनाज मंडी की की जाए तो करनाल की अनाज मंडी में जगह-जगह धान की बोरियों और धान के ढेरों के अंबार लगे हैं जिसके कारण अनाज मंडी पूरी तरह से चोक हो गई है। मजबूरन किसानों को अपनी ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर ही खड़ी करनी पड़ रही हैं । जिसके कारण ना केवल नेशनल हाईवे लिंक रोड बल्कि करनाल में आने वाले अन्य मार्ग भी बाधित हो गए हैं।
व्यवस्था बिगड़ने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है
हालांकि इस प्रकार की स्थिति मंडियों में हर बार देखने को मिलती है और प्रशासन की अगर बात करें तो प्रशासन द्वारा भी बार-बार बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन व्यवस्था बिगड़ने का खामियाजा आखिर किसानों को ही भुगतना पड़ता है। जानकारी के अनुसार आज शाम छह बजे से शनिवार सुबह छह बजे तक मंडी को बंद रखा जाएगा। लेकिन आधिकारिक तौर पर इस प्रकार कि कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है।
करनाल अनाज मंडी की खराब व्यवस्था को लेकर जब जिला उपायुक्त अनीश यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि करनाल की अनाज मंडी में अनुमान से अधिक धान की फसल किसान लेकर पहुंचे हैं जिसके कारण व्यवस्था खराब हुई है। लेकिन इस जाम की स्थिति को उम्मीद है कि कल शाम तक दुरुस्त कर लिया जाएगा। इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सड़क जाम की स्थिति से निपटने के लिए करनाल पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
कल शाम तक स्थिति में सुधार हो जाएगा
जिला उपायुक्त ने कहा कि करनाल की अनाज मंडी में जाम की स्थिति से निपटने के लिए लिफ्टिंग का कार्य और तेज गति से चलाया गया है और उम्मीद है कि कल शाम तक स्थिति में सुधार हो जाएगा। गेट पास के लिए जिला उपायुक्त ने कहा कि इसको लेकर कोई भी अनियमितता उनके सामने नहीं आई है और यदि इस बारे कोई भी शिकायत उनके पास पहुंची तो निश्चित तौर पर बिना भेदभाव के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया के माध्यम से जिला उपायुक्त अनीश यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान मंडियों में अपनी फसल शेड्यूल के अनुसार ही लेकर आएं ताकि किसी भी प्रकार की व्यवस्था अनाज मंडी में खराब ना हो।
ये भी पढ़ें : नैतिक मूल्यों की शिक्षा बच्चों को देशभक्ति, संस्कृति एवं संस्कार का पाठ सिखाती है : विपिन कुमार शर्मा