असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में मिली करारी हार को कांग्रेस नेता भुला नहीं पर रहे है। हार का दर्द कहीं न कहीं कांग्रेस नेताओं की जुबान पर आ ही जाता है। अब तो इन नेताओं ने अपनी पार्टी के लोगों को दोष देना देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में करनाल के असंध से पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी अपनी ही पार्टी के नेताओं को टारगेट कर रहे है। विधानसभा का इलेक्शन कांग्रेस हार चुकी है और कांग्रेस के नेता हार का ठिकरा सिस्टम पर फोड़ते नजर आ रहे है।
इस पर गोगी ने कहा कि अब भूपेंद्र हुड्डा कुछ भी कहे, फैसला तो जनता का ही कहा जाएगा और जनता ने अपना फैसला दे दिया। गोगी ने कहा कि मेरी पहले दिन से एक ही राय है कि प्रदेश अध्यक्ष किसी को भी बनाए। उसको नई टीम दे, नए तरीके से काम करो। जो हो गया सो हो गया। 20 साल तक एक आदमी पर भरोसा किया है और कांग्रेस ऐसी स्थिति में आ गई कि आज कांग्रेस चर्चा से ही बाहर हो गई। कांग्रेस का वर्कर आज भी मजबूत है। अगर इन्हीं वर्करों में से किसी को कमांड दे दी जाए तो भी कांग्रेस जीतेगी। गोगी ने बीजेपी पर तंत्र का मिसयूज करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि तंत्र बीजेपी वालों के हाथ में है और बीजेपी वाले उसका मिस यूज करते है।
नाम लिए बिना हुड्डा पर साधा निशाना
उन्होंने बिना हुड्डा का नाम लिए उन पर निशाना साधा और कहा कि आप ने तो अपने साथियों को ही छोड़ दिया, किसी पर भरोसा नहीं किया और न ही किसी को साथ लेकर चले, अकेले ही बिना विधायकों के सीएम पद की शपथ लेने की तैयारी कर ली।
एक से डेढ़ महीने में बन जाएगा संगठन
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का संगठन एक से डेढ़ महीने में बन जाएगा, क्योंकि अभी तक हरियाणा का प्रभारी बदल चुका है, उन्होंने इस्तीफा दिया हुआ है, नया प्रभारी लगेगा और उसके तुरंत बाद ही पीसीसी अध्यक्ष भी बनेगा और सीएलपी लीडर भी। जिन लोगों ने लोकसभा व विधानसभा के इलेक्शन में गद्दारी की है, उनकी तहकीकात करे और उनको संगठन में कोई एंट्री न दे। इलेक्शन में इलेक्शन जीतने के लिए कॉम्प्रोमाइज हो सकता है, लेकिन संगठन के लेवल पर हम किसी से कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें : Sheikh Hasina: सत्ता से बेदखल होते ही रची थी मेरी और बहन रेहाना की हत्या की साजिश, हम 20-25 मिनट के अंतर पर बचे