The Sirsa Mobile Retailers Union ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

0
256
दि सिरसा मोबाइल रिटेलर्स यूनियन
दि सिरसा मोबाइल रिटेलर्स यूनियन

Aaj Samaj (आज समाज), The Sirsa Mobile Retailers Union ,सतीश बंसल, सिरसा: 
दि सिरसा मोबाइल रिटेलर्स यूनियन की एक महत्वपूर्ण मीटिंग निजी होटल में रखी गई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के प्रधान विमल स्वामी ने की। मीटिंग में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा व्यापार मंडल सिरसा के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा और युवा व्यापार मंडल सिरसा के प्रधान संदीप मिढ़ा को आमंत्रित किया गया।

यूनियन के उप प्रधान पवन स्वामी ने बताया कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यूनियन द्वारा समाज भलाई के विभिन्न कार्य और मोबाइल रिटलर्स की सुरक्षा के लिए जो कार्य बढ़चढ़कर कार्य किए जा रहे है, उन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए यूनियन द्वारा जरूरत अनुसार यूनियन के विस्तार हेतु अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों में सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिनेश कारगवाल को यूनियन का उप प्रधान, विनोद मेहता को यूनियन का महासचिव, संजीव कुमार को कानूनी सलाहकार और विकास मुंजाल को कार्यकारिणी सदस्यों का वरिष्ठ प्रबंधक घोषित किया गया।

इस मौके पर विशेष रूप से उप प्रधान वीरेंद्र डावर, कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार, बंटी, मनोज रखेजा, कपिल बजाज, सुमित तनेजा, सन्नी शर्मा, सुभाष, अजय कुमार, रविंद्र, विकास स्वामी सहित अन्य यूनियन सदस्य भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Meri Fasal-Mera Byora Portal : फसलों को कीटों के नुकसान से बचाने के लिए ट्रैप का प्रयोग करें किसान : डा. प्रेम कुमार

यह भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बनाई स्पेशल हेल्‍प डेस्‍क

Connect With Us: Twitter Facebook