The shadow of rain on Bengaluru T20: बेंगलुरू टी-20 पर बारिश का साया

0
265

बेंगलुरू। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना था जोकि बारिश के कारण रद्द हो गया। अब बेंगलुरू के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम पर होने वाले तीसरे टी-20 मैच पर भी बारिश का साया बना हुआ है। शनिवार को बेंगलुरू में बारिश हुई थी। रविवार को भी यहां बारिश की आशंका है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम 1-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी। कप्तान विराट कोहली की भी कोशिश रहेगी कि वह अपने इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के घरेलू मैदान पर अनुभव का फायदा उठाते हुए मेहमान टीम के खिलाफ जीत से तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लें। विराट की अगुवाई में भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज में 3-0 से टी-20 सीरीज जीती थी।