Sainik School Khara-Kheri,फतेहाबाद: खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में सैनिक स्कूल खारा-खेड़ी के कैडेट्स ने सैनिक स्कूल नगरोटा (जम्मू- कश्मीर) में आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल नेशनल गेम्स (AISSNG- 2024) के ग्रुप ‘A’ में भाग लिया. यह प्रतियोगिता 05 अगस्त से 10 अगस्त 2024 तक आयोजित की गई थी.
3 गोल्ड सहित 10 पदक जीता
सैनिक स्कूल खारा- खेड़ी के कैडेट्स ने 10 प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हर प्रतियोगिता में पदक जीतकर सैनिक स्कूल का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कुल 10 पदक (03 स्वर्ण, 03 रजत और 04 कांस्य पदक) जीते. लड़कियों की प्रतियोगिताओं में कैडेट वंदना ने 200 मीटर दौड़, कैडेट सुलोचना ने 400 मीटर दौड़ तथा कैडेट नेहा निधि ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीते हैं. कैडेट हिमांशु ने 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता. लड़कियों तथा लड़कों की 400×100 मीटर रिले रेस में दोनों टीमों ने रजत पदक जीते.
चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा
लड़कों की प्रतियोगिताओं में कैडेट केशव रोशन ने 100 मीटर दौड़, कैडेट सुशांत ने 200 मीटर दौड़, कैडेट शुभम यादव ने 400 मीटर दौड़ तथा कैडेट शुभराज ने लंबी कूद में कांस्य पदक जीते. लड़कों और लड़कियों दोनों ने सब जूनियर ग्रुप (कक्षा छठी से आठवीं) के एथलेटिक्स में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.
इन खेलों के दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें केवल भाग लेने वाले एथलीटों को ही प्रदर्शन करने की अनुमति थी. आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैनिक स्कूल खारा- खेड़ी के कैडेट सात्विक द्विवेदी ने एकल गीत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल की टीम उपविजेता रही.
उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन
इन प्रतियोगिताओं में 08 सैनिक स्कूलों के कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें 04 पुराने सैनिक स्कूल (कुंजपुरा हरियाणा, कपूरथला पंजाब, नगरोटा जम्मू- कश्मीर और सुजानपुर टीरा हिमाचल प्रदेश) और 04 नए सैनिक स्कूल (खारा- खेड़ी हरियाणा, नाभा पंजाब, नालागढ़ हिमाचल प्रदेश और हमीरपुर हिमाचल प्रदेश) ने भाग लिया. जिस प्रकार का बेहतरीन खेल का प्रदर्शन सैनिक स्कूल खारा- खेड़ी ने किया, उसके आगे अन्य स्कूलों की चमक फीकी पड़ गई. ग्रुप ‘A’ में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली तीनों गर्ल्स कैडेट्स 22 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चंद्रपुर महाराष्ट्र में होने वाले नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए जाएगी.
प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वापस खारा- खेड़ी पहुंचने पर टीम और टीम प्रशिक्षक लांस नायक विजय सिंह (रिटायर्ड) का जोरदार स्वागत किया गया. स्कूल निदेशक डॉ. युद्धवीर सिंह, स्कूल संचालिका डॉ. ज्योत्स्ना, स्कूल प्रशासक विक्रमादित्य सिंह, सैनिक स्कूल कमांडेंट कर्नल डी वी नेहरा (रिटायर्ड) और प्रिंसिपल डॉ. आर ए प्रभाकर ने विजयी टीम का स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की. स्कूल प्रबंधन ने विशेष तौर पर टीम प्रशिक्षक लांस नायक विजय सिंह (रिटायर्ड) की प्रशंसा की, जिनके प्रशिक्षण से कैडेट्स ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया.