जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुर क्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियोंके मंसूबों को धराशाही कर दिया। सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के कंगन इलाके में आज सुबह ही तीन आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारुद बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों को सूत्रों से इन तीन आतंकियों के क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अपना आपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। बुधवार की सुबह यह मुठभेड़ पुलवामा जिले के कंगन और दादोरा गांव में हुआ। को घेर लिया। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों में फायरिंग शुरू हो गई और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को वहीं मार गिराया गया।