अमेरिका के ह्यूस्टन में 13-14 सितंबर को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का दूसरा सत्र आयोजित किया जाएगा। ये फेस्टिवल साहित्य के बड़े उत्सवों में से एक माना जाता है। इसके बाद यह उत्सव न्यूयॉर्क में 17-18 सितंबर को और 21-22 सितंबर को कोलोराडो में आयोजित किया जाएगा।
ह्यूस्टन में इस उत्सव में भाग लेने वालों में मशहूर लेखक बापसी सिधवा, बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला, चंद्रहास चौधरी, चित्रा बनर्जी दीवाकरुणी, डेनियल आर्नोल्ड, देबोराह म्यूटन, एडवर्ड कैरी, लेसी एम जॉनसन, लॉरेंस राइट, मार्कण्ड आर परांजपे, मैट जॉनसन और माइक मैगी शामिल हैं।