Punjab News:स्कूल का नाम ओलंपियन जरमनप्रीत सिंह के नाम पर रखा जाएगा

0
157
स्कूल का नाम ओलंपियन जरमनप्रीत सिंह के नाम पर रखा जाएगा
स्कूल का नाम ओलंपियन जरमनप्रीत सिंह के नाम पर रखा जाएगा

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हर•ाजन सिंह ईटीओ ने आज कहा कि हाकी ओलंपियन जरमनप्रीत सिंह के सम्मान में उनके गांव रज धान के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम बदलकर ओलंपियन जरमनप्रीत सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।

बिजली मंत्री ने कहा कि हाल ही में पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम में जरमनप्रीत सिंह के शानदार योगदान को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके हलके जंडिआला गुरु के अधीन स्थित गांव रजधान के निवासी होने के नाते जरमनप्रीत सिंह की उपलब्धि हलके और अमृतसर जिले के लिए गर्व वाली बात है। कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने आगे कहा, जंडिआला गुरु हलके के लिए गर्व की बात है कि •ाारतीय हाकी टीम के खिलाडÞियों में से जरमनप्रीत सिंह का गांव रजधान और गुरजंट सिंह का गांव खलहिरा इसी हलके में स्थित हैं।

उन्होंने कहा कि इस हाकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का ग्राम तिम्मोवाल •ाी जंडिआला गुरु हलके के नजदीक है। इससे न केवल इस इलाके के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि इलाके के अन्य युवाओं को •ाी खेलों की ओर प्रेरणा मिली है। बिजली और लोक निर्माण मंत्री हर•ाजन सिंह ईटीओ ने पिंड रजधान में जाकर जरमनप्रीत सिंह के घर पर हाकी स्टार खिलाड़ी और उनके परिवार, के साथ उनकी माता कुलविंदर कौर और पिता बलबीर सिंह को बधाई दी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.