Himachal News : तबाही का मंजर दिल दहलाने वाला : डॉ. राजीव बिंदल

0
92
तबाही का मंजर दिल दहलाने वाला : डॉ. राजीव बिंदल
तबाही का मंजर दिल दहलाने वाला : डॉ. राजीव बिंदल
Himachal News (आज समाज)शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बागीपुल की तबाही का मंजर दिल दहलाने वाला। वहां  अर्द्धरात्रि में  लकड़ियां, पत्थर, मिट्टी, मलबा आया और 8 मकान जमींदोज हो गए और कुछ भी शेष नहीं रहा। उन्होंने कहा कि समेज, गानवी, बागीपुल, केदस में सब जगह जो तबाही हुई है वह श्रीखंड पर्वत पर किसी एक स्थान पर बादल फटने से हुई। वहां से सारा पानी अलग-अलग नालों में निकला। क्योंकि पानी बहुत ऊंचाई से आया था, इसलिए उसका वेग बहुत तेज था, जिस कारण अत्यधिक नुकसान हुआ।
डॉ. बिंदल ने कहा कि रामपुर व आनी के क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से अथाह नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि समेज गांव का भयावह दृश्य जब हमने देखा तो दुख की सीमा न रही। उन्होंने कहा कि एक हरा-भरा गांव, जिसमें 22 मकान थे, सभी 22 मकान अर्द्धरात्रि में तूफानी गति से जो पानी, पत्थर, मलबा, बड़े-बड़े पेड़ बहते हुए आए और सभी मकानों को एक साथ अपने साथ बहाकर ले गए। हड़बड़ाहट में कुछ लोग दौड़ भागकर इधर-उधर अपनी जान बचा पाए, परन्तु 36 जाने अभी भी लापता हैं।