बंगा के इंटरनेशनल फेलोशिप चर्च में पादरी भट्टी ने लोगों को प्रभू यीशु मसीह की कुर्बानी के बारे में जानकारी दी The Sacrifice Of Earth Jesus Christ

0
529
The Sacrifice Of Earth Jesus Christ
The Sacrifice Of Earth Jesus Christ

जगदीश कल्सोत्रा,नवांशहर
The Sacrifice Of Earth Jesus Christ : इंटरनेशनल फेलोशिप चर्च के पादरी विलियम भट्टी ने लोगों को गुड फ्राइडे के मौके पर कहा कि जीसस ने गुड फ्राइडे के दिन आम लोगों के भले के लिए खुद की कुर्बानी दी ।

Read Also: पंजाबी वेलफेयर सभा कैथल ने बैसाखी पर बांटा खीर का प्रसाद: Punjabi Welfare Sabha

जींसस को याद करके उसकी मार्गदर्शन पर चलने का लिया गया संकल्प (The Sacrifice Of Earth Jesus Christ)

उन्होंने कहा कि इस दिन हमें आपस में प्रेम से रहना चाहिए तथा अगर किसी ने हमारे साथ ज्यादती भी की है तो उसे माफ करना चाहिए क्योंकि गुड फ्राईडे माफी का दिन है । (Latest Nawashar News)इस मौके पर जीसस के भजनों का गुणगान किया गया तथा जींसस को याद करके उसकी मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया गया । इस मौके पर प्रभु भोज करवाया गया ।

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

Read Also : श्री ओमसाईंराम स्कूल में मनाया गया वैशाखी पर्व: Shri Omsai Ram School

Connect With Us : Twitter Facebook