The Sabarmati Report Teaser| Vikrant Massey | अंबाला। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) एक बार फिर से अपनी कमाल की एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने वापिस लौट रहे हैं। लेकिन इस बार वो एक ऐसी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करेंगे जिसने करोड़ों हिंदुस्तानियों को झकझोर कर रख दिया था। विक्रांत मैसी की बहुचर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) का बहुप्रतीक्षित टीजर आज रिलीज हो गया है।

इस फिल्म में सन 2002 की उस त्रासदी को दर्शाया गया है जिसने पूरे देश को दहशत में डाल दिया था। भारतीयों के लिए गोधरा कांड वैसा ही है जैसा अमेरिका के लिए 9/11 अटैक। टीजर उस समय की त्रासदी से जुड़ी सारे घटनाक्रम की जटिलताओं और सच्चाइयों को दुनिया के सामने रख रहा है।

गोधरा कांड का सच होगा सबके सामने

‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report Teaser) का टीजर फिल्म के महत्वपूर्ण पक्षों को दर्शाने के लिए काफी है। टीजर देखकर आपको समझ आ जाएगा कि इस फिल्म में गोधरा कांड (Godhra Kand) से पर्दा उठ जाएगा कि 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के समीप साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ था।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने से 59 तीर्थयात्री और कारसेवक मारे गए। वे सभी अयोध्या से लौट रहे थे। इस घटना ने भारत समेत पूरी दुनिया को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया था। इस फिल्म में उन सभी पहलूओं को दर्शाया जाएगा कि यह सब आखिर हुआ कैसे था।

यह भी पढ़ें : Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता को धमकी देने वाला जमशेदपुर से गिरफ्तार