Punjab News Hindi : पंजाब में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी

0
74
Punjab News Hindi : पंजाब में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी
Punjab News Hindi : पंजाब में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी

जिन अधिकारियों को स्टेशन अलॉट नहीं हुए वह करेंगे सचिव पर्सोनल विभाग को रिपोर्ट

Punjab News Hindi (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब में अध्किाारियों के तबादले एवं नियुक्ति का दौर जारी है। इसी क्रम में पंजाब सरकार के पर्सोनल विभाग (आईएएस शाखा) ने राज्य में विभिन्न आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के निर्देश पर ये ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। वहीं, आदेश दिया गया है कि जिन भी अधिकारियों की स्टेशन अलॉट नहीं किए गए, वे सचिव पर्सोनल विभाग को रिपोर्ट करें।

आदेशों के अनुसार विशेष सरंगल को हाउसिंग और अर्बन डिवेलपमेंट विभाग के अधीन ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी, संदीप कुमार को ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी और अभिजीत कपलिश को निदेशक, खान और भूविज्ञान विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विशेष सरंगल, आईएएस (2013) डिप्टी कमिश्नर, मोगा को हाउसिंग और अर्बन डिवेलपमेंट विभाग के अधीन ग्रेटर मोहाली एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए), एसएएस नगर के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में तैनात किया गया है। वे मनीष कुमार, आईएएस की जगह लेंगे।

इनको भी मिली नई जिम्मेदारी

संदीप कुमार, आईएएस (2015) अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन), को-आॅपरेटिव सोसाइटीज, पंजाब को ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवेलपमेंट अथारिटी, लुधियाना के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में तैनात किया गया है। वे हरप्रीत सिंह, आईएएस की जगह लेंगे। अभिजीत कपलिश, आईएएस (2015) डिप्टी कमिश्नर, श्री मुक्तसर साहिब को उनके वर्तमान पद पर बनाए रखते हुए, उन्हें निदेशक- खान और भूविज्ञान विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सागर सेतिया, आईएएस (2017) अतिरिक्त सचिव, उच्च शिक्षा एवं भाषा विभाग को मोगा के डिप्टी कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। वे विशेष सरंगल, आईएएस की जगह लेंगे।

ओजस्वी, आईएएस (2020) अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल), फरीदकोट को हाउसिंग और अर्बन डिवेलपमेंट विभाग के अधीन ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवेलपमेंट अथारिटी, लुधियाना में एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में तैनात किया गया है। वह विनित कुमार, पीसीएस की जगह लेंगे। अमरिंदर सिंह मल्ही, पीसीएस (2016) डिप्टी सेक्रेटरी, जस्टिस को हाउसिंग और अर्बन डिवेलपमेंट विभाग के अधीन ग्रेटर मोहाली एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी, एसएएस नगर में एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। वे अमरिंदर सिंह तिवाना, पीसीएस की जगह लेंगे।

ये भी पढ़ें  : Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद

ये भी पढ़ें  : Punjab Breaking News : पंजाब बम धमाकों में शामिल मुख्य आरोपी का एनकाउंटर