करनाल : लुटेरे ने झपटी महिला के कानों से सोने की बाली  

0
947
gold

प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल के सैक्टरों में महिलाओं के कानों से सोने की बालियां छीनने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन कहीं न कहीं लुटेरे इस तरह वारदातों का अंजाम दे रहे हैं। जिससे महिलाओं में भय व्याप्त है। गत सैक्टर 5 में शाम के वक्त सैर कर रही तीन महिलाओं में से एक बुजुर्ग महिला शारदा के कानों से सोने की एक बाली झपट कर लुटेरा ले गया। बताया जा रहा है कि एक लुटेरा मोटरसाईकिल पर आया और बुर्जग महिला के कानों से एक बाली लेकर फरार हो गया। महिलाओं ने शोर मचाया लेकिन लुटेरा भाग निकला। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मौके का मुआयना किया व लोगों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारी अनिल ने बताया कि लुटेरा बुर्जग महिला की सोने की बाली छीनकर भाग गया है। वीटी कर दी गई है। लुटेरे की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं ताकि वारदात होने पर सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की जल्द पहचान करने में पुलिस को मदद मिल सके।