7 में से 5 टेस्ट मैच में जीत जरूरी

इनमें से 5 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी की धरती पर खेलने हैं

World Test Championship (आज समाज), खेल डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मिली करारी हार के बाद अब भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। भारतीय टीम हालांकि अभी भी डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद पर मौजूद है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में उसे अगले दोनों मैच में जीत जरूरी है।

टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए सात टेस्ट मैच में से पांच जीत जरूरी हो गई है। इन सात टेस्ट मैच में से पांच मैच टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी ही जमीन पर खेलने हैं। जोकि काफी मुश्किल दौरा साबित हो सकता है। ऐसी हालत में यदि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दोनों टेस्ट जीत लेती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में से तीन टेस्ट मैच जीतने जरूरी हो जाएंगे।

पहले दोनों डब्ल्यूटीसी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची

भारतीय क्रिकेट टीम अभी तक हुए दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है। इसमें पहले फाइनल में टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी जबकि दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम को आॅस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तुफान

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान