Punjab News Update : जल्द खुल सकता है शंभू बॉर्डर का रास्ता

0
93
Punjab News Update : जल्द खुल सकता है शंभू बॉर्डर का रास्ता
Punjab News Update : जल्द खुल सकता है शंभू बॉर्डर का रास्ता

रास्ता खोलने के लिए अधिकारियों ने किया मंथन

फरवरी 2024 से बंद है नेशनल हाईवे, हजारों वाहन चालकों को उठानी पड़ रही परेशानी

Punjab News Update (आज समाज) पटियाला/अंबाला : फरवरी 2024 से बंद किया गया राष्ट्रीय राजमार्ग खोला जा सकता है। इसको लेकर पटियाला और अंबाला के अधिकारियों के बीच मंथन का दौर जारी है। सूत्रों की माने तो गत दिवस हुई बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है लेकिन अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी बाकी है। ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय राजमार्ग को अंबाला की तरफ से उस समय बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था जब 13 फरवरी को पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच किया था।

इसके बाद से यह मार्ग बंद होने के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें पंजाब में प्रवेश के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। दूसरी तरफ मार्ग बंद होने के चलते कई उद्योग भी बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसपर कोई फैसला हो।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : जनता ने घमंडी लोगों को सत्ता से बाहर किया : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए लिया जाएगा फैसला

प्रशासन शंछाू बैरियर से चार फुट का एरिया खोलने का विचार कर रहा है। पंजाब व हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में सहमति बनी है कि छह दिसंबर को किसानों को बिना ट्रैक्टर-ट्रालियों के आगे जाने का रास्ता दिया जाएगा। किसान संगठनों ने केंद्र सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है यदि मांगे नहीं मानी जाती तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो किसान छह दिसंबर को जत्थों के रूप में शंभू बॉर्डर के लिए कूच करेंगे।

पुलिस कार्रवाई की निंदा की

पंधेर ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस फाइबर के दरवाजे को तोड़कर उस शैड में घुसी जहां डल्लेवाल सो रहे थे। उन्हें वहीं से हिरासत में ले लिया गया। पगड़ी, जूते और गरम कपड़े तक नहीं पहनने दिए गए। वरिष्ठ व उम्रदराज किसान नेता के साथ ऐसा दुव्यर्वहार गलत है। उन्होंने कहा कि सरकारें आंदोलन को खत्म करना चाहती हैं, लेकिन यह साजिशें कामयाब नहीं होने दी जाएंगी। उन्होंने डल्लेवाल को जल्द रिहा करने की मांग की।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग