वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा तीन गुना तक कम

0
419

देश में कोरोना से जंग जारी है भारत में फिलहाल तीन तरह की कोविड वैक्सीन दी जा रही है। आने वाले कुछ महीनों में कई और वैक्सीन आने के बाद कोरोना के खिलाफ यह जंग और तेज हो जाएगी। इन सबके बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कोरोना रोधी वैक्सीन के दोनों डोज लिये लोगों को संक्रमित होने का खतरा तीन गुना तक कम है।
कोरोना संक्रमण को लेकर ब्रिटेन के सबसे बड़े अध्ययनों में से एक रियल टाइम असेसमेंट आफ कम्युनिटी ट्रांसमिशन (रिएक्ट-1) स्टडी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण पिछली रिएक्ट-1 रिपोर्ट के बाद से 0.15 प्रतिशत से 0.63 प्रतिशत तक चार गुना बढ़ गया है। ये 20 मई से 7 जून तक की अवधि के लिए था। हालांकि इसके नतीजों में 12 जुलाई से मामलों में कमी देखी जा रही है। इंपीरियल कॉलेज लंदन और इप्सोस मोरी द्वारा किए गए विश्लेषण में भाग लेने वाले 98, 000 से ज्यादा वॉलंटियर्स के जरिए यह पता चला कि वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोग वायरस को एक से दूसरे में बहुत कम पहुंचाते हैं।