Haryana News: विधानसभा चुनाव के नतीजों तक कई पदों के परीक्षा परिणाम पर लगी रोक, अक्टूबर से दिसंबर महीने के बीच आयोजित होगा सीईटी

0
173
विधानसभा चुनाव के नतीजों तक कई पदों के परीक्षा परिणाम पर लगी रोक
विधानसभा चुनाव के नतीजों तक कई पदों के परीक्षा परिणाम पर लगी रोक

Haryana Staff Selection Commission, चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा की जाने वाली 24,800 तृतीय श्रेणी के पदों की भर्ती विधानसभा चुनाव के नतीजों तक नहीं हो पाएगी. चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए किसी भी भर्ती का परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है. HSSC द्वारा ग्रुप-1 व 2, 56, 57 के अतिरिक्त पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती का रिजल्ट भी तैयार किया जा चुका है, मगर परिणाम चुनाव के बाद जारी किया जाएगा.

अक्टूबर से दिसंबर के बीच होगा नया CET

वहीं, आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि लीगल टीम चुनाव आयोग के फैसले की स्टडी कर रही है. नियमानुसार पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है, इसलिए आयोग फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दे सकता है. इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि आयोग की योजना है कि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) अक्टूबर से दिसंबर के बीच कराया जाए.

शेड्यूल के अनुसार ही होंगी बची हुई परीक्षाएं

इसके लिए मुख्य सचिव से इजाजत मांगी गई है. जिन परीक्षाओं का शेड्यूल आ चुका है, वे उसी अनुसार होंगी. ग्रुप-56, 57, 1,2 व पुलिस का रिजल्ट चुनाव से पहले नहीं आ सकता. चतुर्थ श्रेणी के 2600 पदों का रिजल्ट भी चुनाव के बाद ही जारी होगा. 24,800 पदों के लिए फाइनल परीक्षा हो चुकी है. जबकि 12 से 14 हजार पदों की लिखित परीक्षा व स्क्रीनिंग टेस्ट अभी होने है.

रिजल्ट के लिए इलेक्शन कमीशन से मांगी थी अनुमति

चेयरमैन ने कहा कि बची हुई परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होंगी. उन्होंने कहा कि हम ऐसा सिस्टम बना रहे हैं, जिसमें पूरे साल की परीक्षाओं का शेड्यूल होगा. युवाओं को पहले से पता होगा कि किस पद के लिए परीक्षा कब होगी. दरअसल, आयोग ने 24,800 पदों का रिजल्ट घोषित करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी. कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं सांसद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. अब चुनाव आयोग ने इन भर्तियों के परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है.