The Resistance Front: अहंगर के बाद लश्कर का मुखौटा संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट प्रतिबंधित

0
484
The Resistance Front
अहमद अहंगर के बाद लश्कर का मुखौटा संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट प्रतिबंधित

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (The Resistance Front): केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कश्मीर मूल के एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को आतंकी घोषित करने के बाद अब आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मुखौटा संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित कर दिया। इसी के साथ मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब को भी आतंकी घोषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Weather January 6 Update: भीषण शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, दिल्ली शिमला से ज्यादा ठंडी

अधिकांश हमलों के पीछे टीआरएफ का हाथ

गृह मंत्रालय ने बताया कि पिछले कुछ वर्ष से कश्मीरी पंडितों व प्रवासी श्रमिकों के साथ-साथ कश्मीर में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर अधिकांश हमलों के पीछे टीआरएफ का हाथ था। टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल को भारत सरकार पहले ही आतंकवादी घोषित कर चुकी है।

ये भी पढ़ें : Ejaz Ahmed Ahangar: अलकायदा व आईएस से जुड़ा एजाज अहमद अहंगर आतंकी घोषित

2019 में लश्कर के प्राक्सी संगठन के रूप में अस्तित्व में आया

गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के मुताबिक, यूएपीए की पहली अनुसूची के तहत लश्कर के साथ-साथ प्रतिबंधित संगठन की सूची में टीआरएफ का नाम भी जोड़ा गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि टीआरएफ वर्ष 2019 में लश्कर के प्राक्सी संगठन के रूप में अस्तित्व में आया, जो यूएपीए के तहत पहली अनुसूची के क्रमांक 5 में सूचीबद्ध एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है।

इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर चला रहा अभियान

गृह मंत्रालय ने बताया कि टीआरएफ जम्मू-कश्मीर के लोगों को आतंकी संगठनों में भर्तियां करने और भारत के खिलाफ भड़काने के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अभियान चला रहा है। यह संगठन सीमा पार से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल है। इस आतंकी समूह की गतिविधियां भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा व संप्रभुता के लिए हानिकारक हैं। टीआरएफ के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ भी बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं। गृह मंत्रालय ने टीआरएफ की विध्वंसक गतिविधियों को देखते हुए इस समूह को बैन घोषित किया है।

जम्मू-कश्मीर से संबंधित है अबू खुबैब

अबू खुबैब जम्मू-कश्मीर से संबंधित है। वह वर्तमान में पाकिस्तान में एक व्यक्तिगत आतंकी के रूप में रह कहा है। वह लश्कर के लांचिंग कमांडर के रूप में काम कर रहा है। उसने सीमा पार एजेंसियों के साथ गहरे संबंध विकसित किए हैं। वह जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में लश्कर की आतंकी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अबू खुबैब भी सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों, हथियारों और विस्फोटकों की आपूर्ति और आतंकी फंच्डग में शामिल रहा है।

ये भी पढ़ें : Pees On Woman In Flight: नशे में धुत शख्स ने फ्लाइट में महिला पर किया पेशाब

Connect With Us: Twitter Facebook