आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
एक अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी के कैंट क्षेत्र में स्थित नांगल गांव में 9 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की रिमांड अवधि कोर्ट ने बढ़ा दी है। पटियाला हाउस कोर्ट में केस में महत्वपूर्ण सुनवाई करते हुए आरोपियों की रिमांड अवधि 3 दिन के लिए बढ़ाई है। कोर्ट का कहना था कि इस तरह के गंभीर अपराध के आरोपियों को किसी भी तरह की छूट नहीं मिलनी चाहिए तथा इनसे गहनता से जांच की जानी चाहिए। ज्ञात रहे कि एक अगस्त को 9 वर्ष की मासूम बच्ची को नहीं पता था कि जब वह श्मशान घाट स्थित वाटर कूलर से पानी लेने जाएगी तो कभी वापस नहीं आ पाएगी। अदालत की ओर से रिमांड अवधि बढ़ाए जाने के बाद अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर मामले की छानबीन करेगी।
हत्या के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी में थे आरोपी :
श्मशान घाट के एक पुजारी और तीन कर्मचारियों पर 9 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या करने का आरोप लगा था। बच्चाी के परिजन जब उसे तलाशते हुए श्मशान घाट पहुंचे तो उन्होंने देखा की बच्ची मृत थी और उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रहीं थी। श्मशान घाट के पुजारी व अन्य कर्मी जो आरोपी हैं ने परिजनों को बताया कि पानी पीने के दौरान करंट लगने से बच्ची की मौत हुई। इससे पहले कि आरोपी परिजनों को गुमराह करके बच्ची का अंतिम संस्कार करते मौका स्थल पर स्थानीय लोग पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चिता से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व आरोपियों पर केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।