आज समाज डिजिटल, रोहतक, 25 फरवरी:
प्रदेश सरकार ने गोवंश के संवर्धन के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 400 करोड़ का प्रावधान करने पर गोवंश गौशाला सेवासंघ के प्रधान जगदीश मलिक की अध्यक्षता मेें मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल एवं पशुपालन मंत्री हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गोवंश को बचाने में यह फैसला मिल का पत्थर साबित होगा।
गऊ माता के संरक्षण के लिए रहे प्रयासरत
उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रति गोवंश प्रतिदिन गौशालाओं को पचास रूपये दिया जाए व प्रदेश के गौशालाओं को भी मनरेगा से जोड़ा जाए। ताकि गऊ माता के पालन में गौशाला संचालकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि चार सौ करोड़ के बजट को आठ लीटर से अधिक दुध देने वाली भारतीय नस्ल की देसी गायों के संवर्धन में खर्च किया जाना चाहिए ताकि देसी नसल की गायों को बचाया जा सकें। उन्होने कहा कि हर गृहिणी को सुबह सबसे पहले गाय की रोटी निकाली चाहिए और हर एक भारतीय को गऊ माता के संरक्षण के लिए प्रयासरत रहना चाहिए क्योंकि वेदों में भी गाय के दुध को अमृत के समान बताया गया है। उन्होंने कहा कि देसी गाय का दुध मां के दुध के समान पौष्टिक होता है इसलिए गाय को माता की संज्ञा भी दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि आज का समाज संवेदनाहीन होता जा रहा है इसलिए हजारों की संख्या में गऊमाता सडक़ों पर बेसहारा धूम रही हैं। जिनसे दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं। अगर समाजिक संगठन और सरकार संयुक्त रूप से प्रयास करें तो इन गोवंशों के चारे व आश्रय का प्रंबधन किया जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा
यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी
Connect With Us: Twitter Facebook