प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर धड़ल्ले से की जा रही है अंसल एपीआई और टीडीआई की रजिस्ट्रियां : स्वामी 

0
166
The registries of Ansal API and TDI are being done indiscriminately by flouting the orders of the Pollution Control Board: Swami
The registries of Ansal API and TDI are being done indiscriminately by flouting the orders of the Pollution Control Board: Swami
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर रजिस्ट्री क्लर्क और तहसीलदारों द्वारा अर्जीनवीसो के साथ सांठगांठ कर धड़ल्ले से अवैध तरीके से रजिस्ट्री की जा रही हैं। यह आरोप जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में लगाए। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में अंसल एपीआई में हुए सैकड़ों करोड़ के घोटाले की चर्चा आम जनमानस के पास चल रही है और वहीं दूसरी तरफ अधिकारी भ्रष्ट तरीके से खुलेआम सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

इस घोटाले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि पिछले 9 नवंबर को अंसल एपीआई में तत्कालीन तहसीलदारो द्वारा अंसल मैनेजर सरदार तेजिंदर पाल सिंह के साथ मिलीभगत करके यूडीलैंड तक की रजिस्ट्रियां करवा दी गई, जिसकी डीटीपी विभाग द्वारा कोई प्लानिंग ही नहीं की गई थी उन रजिस्ट्रियों को रद्द करवाने को लेकर उपायुक्त पानीपत को ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर अब तक भी कोई कार्रवाई ना होना अपने आप में एक सवालिया निशान खड़े करता है। उन्होंने कहा कि जिले के बड़े अधिकारी और  टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारियों से तेजिंदर पाल के संबंध है और कई अधिकारियों द्वारा उनके माध्यम से बेनामी संपत्ति ली हुई है जिस कारण इस करोड़ के घोटाले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

भ्रष्ट तरीके से की गई इन रजिस्ट्रियों को रद्द किया जाए

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उप मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चंडीगढ़ मुख्य सचिव हरियाणा सरकार चंडीगढ़ महानिदेशक हरियाणा सतर्कता ब्यूरो पंचकूला चेयरमैन हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लैनिंग विभाग चंडीगढ़ को भी कार्यवाही करने हेतु लिखा गया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भ्रष्ट तरीके से की गई इन रजिस्ट्रियों को रद्द किया जाए और इसमें शामिल रजिस्ट्री क्लर्क और तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए। इस अवसर पर रणजीत सिंह भोला, डीपी ग्रोवर, सरदार कवलजीत सिंह, सोनू पंडित, प्रदीप भराड़ा, ईश्वर बैरागी, नरेंद्र स्वामी, सरदार बलबीर सिंह , अजय राणा, राजू शर्मा, सरदार हरवेल सिंह मक्कड़, कमलजीत सिंह, मास्टर ईश्वर जागलान, सोम प्रकाश बुद्धि राजा सहित काफी सदस्य मौजूद रहे।