कहा, 435 हाउस सर्जनों की नियुक्ति भी प्रक्रिया अधीन
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चरणवार 1390 डॉक्टरों की पदों की भर्ती की जा रही है, जिनमें से पहले चरण में 400 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है। इसके अलावा 435 हाउस सर्जनों की नियुक्ति भी प्रक्रिया अधीन है। स्वास्थ्य मंत्री नए भर्ती हुए 586 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उपस्थिति को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताया, जो युवाओं की किस्मत बदलने में अहम सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि मिशन रोजगार युवाओं की भलाई को सुनिश्चित करने और उनके लिए रोजगार के नए रास्ते खोलने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह ध्यान देने योग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग में आज भर्ती हुए 586 उम्मीदवारों समेत कुल 1910 नए उम्मीदवारों की भर्ती की गई है।
युवाओं को योग्यता के आधार पर मिल रहा रोजगार
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व और संतोष की बात है कि सभी युवाओं को उनकी योग्यता और सूझ-बूझ के आधार पर इन पदों के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ठोस प्रयासों के कारण राज्य से युवाओं के प्रवास को कम करना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा बेहतर जीवन की खोज में विदेश जाने के बजाय अब यहीं पर नौकरियां हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News : 22 दिसंबर तक करें बकाया बिजली बिल का भुगतान
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला