The rape convict cut his neck as soon as he heard the sentence in court: अदालत में सजा सुनते ही बलात्कार के दोषी ने अपनी गर्दन काटी

0
339

एजेंसी , नई दिल्ली। छतरपुर की जिला अदालत में मंगलवार को उस समय लोग स्तब्ध रह गए जब बलात्कार के आरोपी एक 32 वर्षीय युवक ओमकार अहिरवार ने सजा सुनते ही अपनी गर्दन चाकू से काट ली। उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अहिरवार के वकील राजेंद्र सक्सेना ने बताया कि छतरपुर सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने ओमकार अहिरवार पर 28 अक्तूबर, 2015 को बलात्कार का मामला दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया था। आरोपी ओमकार पिछले कुछ समय से जमानत पर था।मामले में अपर सत्र न्यायाधीश नौरिन निगम की अदालत ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को बलात्कार का दोषी करार दिया और 10 वर्ष की कैद और 5,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। ओमकार (32) सागर जिले के बीना का रहने वाला है और छतरपुर की लड़की से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों लिव इन में रह रहे थे।