Delhi Weather Update : दिल्ली में 27 से फिर होगा बारिश का दौर शुरू

0
152
Delhi Weather Update : दिल्ली में 27 से फिर होगा बारिश का दौर शुरू
Delhi Weather Update : दिल्ली में 27 से फिर होगा बारिश का दौर शुरू

सोमवार और मंगलवार को भी हुई हल्की बारिश, आज और कल रहेगा मौसम साफ

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोमवार के बाद मगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। पूरा दिन रुक-रुककर बारिश होती रही। दो दिन चले बारिश के दौर ने लोगों की ठंड से कंपकंपी छुड़ा दी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब दो दिन 25 व 26 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। धूप खिलेगी और लोगों को ठंड से दिन में कुछ राहत मिलेगी। हालांकि इस दौरान रात का पारा कम ही रहेगा और सुबह-शाम कोहरा और स्मॉग छाई रहेगी। वहीं दो दिन बाद यानि 27 दिसंबर से उत्तर भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके प्रभाव से 27 व 28 दिसंबर को तेज बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।

बारिश से न्यूनतम तापमान में हुई वृद्धि

बारिश के होने के बाद भी ज्यादा ठिठुरन नहीं रहेगी। इस सप्ताह में दो दिन न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीते सोमवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बारिश मंगलवार शाम को भी हुई। मंगलवार को दिन भर कोहरे और ठंडी हवाओं ने परेशान किया। इस पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी देखी गई। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.9 डिग्री और अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नरेला में सबसे कम अधिकतम तापमान 19.5, आयानगर में 19.6, पूसा में 19.7 और नजफगढ़ में 19.8 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत