55 एफआईआर दर्ज, 1.1 किलो हेरोइन, 13 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद, पुलिस ने 26 दिन में पकड़े 4114 नशा तस्कर
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश से नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के 26वें दिन पुलिस की टीमों ने पूरे प्रदेश में कुल 483 स्थानों पर छापेमारी की जिसके चलते राज्य भर में 55 एफआईआर दर्ज करके 77 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 26 दिनों में पकड़े गए कुल नशा तस्करों की गिनती 4114 हो गई है।
प्रदेश के सभी जिलों में चल रहा अभियान
पुलिस टीमों ने पकड़े गए नशा तस्करों के कब्जे में से 1.1 किलो हेरोइन, 301 ग्राम अफीम और 13570 रुपए ड्रग मनी भी बरामद की है। यह आपरेशन डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय चलाया गया। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमीशनरों, डिप्टी कमीशनरों और सीनियर सुपरिंटेंडेंट आॅफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के हुक्म दिए गए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व अधीन 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।
1300 से अधिक पुलिसकर्मियों और 101 अधिकारियों ने लिया हिस्सा
इस आपरेशन के बारे जानकारी देते स्पैशल डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 101 गजटिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1300 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों से तरफ से राज्य भर में छापेमारी की गई। उन्होंने आगे बताया कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 531 शक्की व्यक्तियों की भी जांच की है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा व्यापक रणनीति तैयार की गई है और ऐसे आपरेशन राज्य में से नशों के मुकम्मल खात्मे तक जारी रहेंगे।
प्रदेश में 114 जगह चलाए गए जागरुकता कार्यक्रम
स्पैशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के खात्मे के लिए तीन-पक्षीय रणनीति – इनफोरसमेंट, डी- अडिकशन और प्रीवेंशन ( ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस की तरफ से इस रणनीति के डी- अडिकशन हिस्से के तौर पर 4 व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया है जबकि प्रीवैंशन के हिस्से के अंतर्गत आज राज्य भर में 114 जागरुकता समागम करवाए गए।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे पर दिखे संदिग्ध
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : घरेलू कलह के चलते बच्ची सहित नहर में कूदी महिला