The python was shown to the woman in the toilet pot of the house: महिला को घर के टॉयलेट पॉट में दिखा अजगर

0
227

नई दिल्ली। अपने आसपास सांप देखते ही अच्छे अच्छो के होश उड़ जाते हैं। और अगर सांप आपके टॉयलेट के कमोड में घुस आए तो जरा सोचिए आपका क्या हाल होगा? ऑस्ट्रेलिया के केयर्न्स में एक महिला जब अपने टॉयलेट में गई तो कमोड में सांप देखकर उसकी चीखें निकल पड़ीं। यही नहीं यह खौफनाक मंजर महिला को घर में दूसरे दिन भी नजर आया।‘डेली मेल’ से बात करते हुए निकोल एर्रे ने कहा, ”मैं काम से लौटी थी, मैं बाथरूम गई, टॉयलेट पॉट खुला हुआ था… मुझे वहां कुछ नजर आया… वहां कुछ डार्क सा था, फिर दिखा कि सांप का सिर ऊपर की तरफ आ रहा था। निकोल एर्रे ने तुरंत केयर्न्स स्नेक रिमूवल्स को बुलाया, जिसके बाद उन्होंने ये तस्वीरें शेयर कीं। फेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि अजगर टॉयलेट पॉट में बैठा है, और कुछ ही देर बाद वह वॉश बेसिन पर पहुंच गया।