- बुलेट से पटाखा बजाया तो पड़ेगा भारी हर्जाना, साईलेंसर चेंज करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी होगी कार्यवाही
इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:
कुरुक्षेत्र ने पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले तथा आमजन को परेशान करने वाले बुलेट मोटरसाईकिल चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालान किये जा रहें हैं। दिनांक 01 सितम्बर 2022 से 14 अक्तूबर 2022 तक कुल 108 चालान किये गये । वहीं चालान करते हुए साइलेंसर चेंज करने के लिए कहा गया, अगर साईलेंसर चेंज नहीं करवाया तो भविष्य में अतिरिक्त जुर्माना भरना पडेगा या फिर वाहन को इम्पाउंड भी किया जा सकता है ।
मोटरसाईकिल पर पटाखे बजाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने आम नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी बुलेट मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल पर पटाखे ना बजाए क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता है साथ में पटाखे की तेज आवाज होने से भय के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी बुलेट मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल पर पटाखे बजाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाऐगी। पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों विशेषकर बुलेट मोटरसाईकिल की रिपेयर करने वाले दुकानदारों को बुलेट मोटरसाईकिल का साइलेंसर चेंज करेगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाने वालो की शिकायतें मिल रही थी। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुऐ जिला पुलिस द्बारा विशेष अभियान चलाकर बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाने वाले चालकों के चालान किये जा रहे हैं । जिला पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान में बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखा बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए सितम्बर माह में कुल 70 चालान व अक्तूबर माह में कुल 38 चालान किये गये हैं।
बुलेट का साइलेंसर चेंज करने वाले दुकानदारों को दी हिदायत
उन्होने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बुलेट मोटरसाईकिल का साईलेंसर चेंज करने वाले दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार बुलेट मोटरसाईकिल का साईलेंसर चेंज करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । सभी थाना/चौंकी प्रभारियों व यातायात प्रभारी को आदेश दिये गये हैं कि अपने-अपने एरिया में गस्त के दौरान बुलेट मोटरसाईकिल का साईलेंसर चेंज करने वाले दुकानदारों को चैक करें तथा नियमों का अवहेलना करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें ।
ये भी पढ़ें: श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह आज