- भूतपूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के बलिदान को भी किया याद
Aaj Samaj (आज समाज),The Public Protest Rally,पानीपत : कांग्रेस विधायक बलबीर वाल्मीकि ने तीन दिसंबर को मतलौडा में होने जा रही कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को लेकर रविवार को मतलौडा के श्रीराम गार्डन में इसराना हलके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस मौके पर विधायक वाल्मीकि व कार्यकर्ताओ ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। विधायक बलबीर बाल्मिकी ने कहा कि तीन दिसंबर को मतलौडा की अनाज मंडी में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा।
रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
रैली को पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत कई अन्य नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने दावा किया कि तीन दिसंबर को होने वाली विधानसभा स्तरीय रैली आज तक हुई सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी। रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है। हर वर्ग सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान है। व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनता मौजूदा सरकार से मुक्ति चाहता है। उन्होंने पूर्व में कांग्रेस सरकार में हुए कार्यो को गिनवाते हुए सरकार आने पर लागू की जाने वाली नीतियों को भी बताया। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर पांच सौ रुपए का रसोई गैस सिलेंडर, तीन सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। बैठक में हल्का इसराना प्रधान प्रेम भण्डारी, जागलान खाप बाहरा प्रधान राज सिंह आर्य, सरपंच एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजेश लाकडपाड, पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह, हरिचंद कारद, जसमेर कुंडू, रणधीर सिंह, जयविन्दर, सुरेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, सुखबीर, विनोद, जिला पार्षद डा जगबीर सिंह, अनिल मलिक, चैन सिंह नारा, बलराज सिंह, शीलक राम, ख़ुशी राम जागलान, सतीश पूनिया, जगबीर सिंह, कृष्ण, रामफल,वेदपाल पूठर, राजेश, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, नफे सिंह, रामेश्वर जसबीर, रणबीर व रणजीत सिंह मौजूद रहे।