Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

0
234
Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग
Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

कहा, कांग्रेस भले ही तीन सीट हार गई लेकिन पार्टी का वोट बैंक मजबूत हुआ

Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में चार सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल सामने आ गए। इन चुनाव में जहां प्रदेश में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने तीन सीट पर जीत दर्ज की वहीं कांग्रेस को मात्र एक सीट पर जीत से संतोष करना पड़ा। भाजपा का प्रदेश में बुरा दौर अभी भी जारी है और वह खाता खोलने में विफल रही। चुनाव परिणाम आने के बाद अब प्रदेश के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। जो हार और जीत को स्वीकारते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

ऐसा ही बयान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का सामने आया है। जिन्होंने गिद्दड़बाहा सीट पर अपनी पत्नी अमृता वडिंग की हार को स्वीकारते हुए इसके पीछे शिअद कार्यकर्ताओं को बड़ा कारण बताया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना कसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से भाजपा को नकारते हुए उसे आइना दिखाया है। वडिंग ने कहा कि डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा में भाजपा ने दिग्गज नेताओं को टिकट दी थी। जिनकी सीधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात थी। डेरा बाबा नानक से रविकरण काहलों बड़े राजनीतिक परिवार से हैं। उनके पिता शिअद सरकार में विधानसभा के स्पीकर रहे हैं। इसी तरह मनप्रीत बादल भी बड़े राजनीतिक घराने से हैं। मगर पंजाब के लोगों ने इनको आइना दिखा दिया है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : विदेशों को फल और सब्जियां निर्यात करेगा पंजाब

22 हजार वोटों से हारी अमृता वड़िंग

गिद्ड़बाहा में आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने अमृता वड़िंग को करीब 22 हजार वोटों के अंतर से हराया है। डिंपी ढिल्लों को 71198 वोट मिले हैं। वहीं, अमृता वड़िंग को 49397 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर रहे भाजपा के प्रत्याशी मनप्रीत बादल को कुल 12174 मत पड़े हैं।

वडिंग ने अमृता की हार का कारण यह बताया

राजा वड़िंग ने कहा कि गिद्दड़बाहा में हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों शिअद के पुराने नेता रहे हैं। हलके के लोग उनसे जुड़े हुए हैं। अब भले ही डिंपी ढिल्लों पार्टी बदल कर आप में शामिल हो गए हों लेकिन उनका शिअद समर्थकों से पुराना लगाव है, जिसका उन्हें लाभ मिला। शिअद का पूरा वोट डिंपी को गया है। यही उनकी जीत का कारण बना है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : भाजपा नेता की हत्या के छह आरोपी काबू

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : जालंधर में मुठभेड़ के बाद दो गैंगस्टर काबू