मनोज वर्मा,कैथल:
जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल का रात दिन का पड़ाव कार्यक्रम आज 50 वें दिन में प्रवेश कर गया । सार्वजनिक शिक्षा पर हमलों के चलते व सरकार की तानाशाही के विरोध में यह कार्यक्रम चला हुआ है । मियां सिंह सौंगरी व भीम सिंह तितरम ने आज के पड़ाव की अध्यक्षता की। आज के कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए रिटायर्ड कर्मियों के नेता बलवंत जाटान व राम शरण राविश ने जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक मास्टर सतबीर गोयत को निलंबित करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। मास्टर सुरेश द्राविड पर दर्ज मुकदमे के बाद अब सरकार ने अध्यापक नेता सतवीर गोयत को निलंबित कर दिया है। यह सब शिक्षा को बचाने के लिए चल रहे आंदोलन को तार पीडो करने के लिए किया गया है।
आजादी के आंदोलन में अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष में हिस्सा लिया
दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार की ओच्छी हरकतों से आंदोलन और तेज होगा। आज के पड़ाव कार्यक्रम में इनेलो के नेता सतीश गर्ग, शहरी प्रधान ऋषि राज राणा, प्रवक्ता अभे राम बुक्कल, इनेलो एस सी सैल महासचिव व फकीरचंद भी शामिल हुए। अपनी पार्टी की ओर से शिक्षा बचाने के लिए चल रहे आंदोलन का समर्थन किया। रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रधान रमेश हरित व जिला प्रेस प्रवक्ता अशोक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दमन की कार्रवाई से आंदोलन कभी समाप्त नहीं हुआ करते। यदि दमन व उत्पीडऩ से लोग डरते तो आज भी देश गुलाम होता। संघर्ष कुर्बानी मांगता है, देश में कुर्बानी देने वालों की कमी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी में ऐसा कोई नेता नहीं रहा जिसने आजादी के आंदोलन में अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष में हिस्सा लिया हो।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
आज के कार्यक्रम में सुल्तान मूंदड़ी, बाबूराम चूहड़ माजरा, बलवंत जखोली, मास्टर रिसाल सिंह धनोरी, जयपाल प्योदा, राममेहर खुराना, साहिल सौंगल, अंकित गुलियाना,शमशेर तितरम, शिवचरण कसान अभे राम कसान, हजूर सिंह सौंगरी, रणधीर सिंह, रघुवीर कैलरम, साहब सिंह नंबरदार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े: अवैध खनन पर रखें कड़ी नजर: उपायुक्त अनीश यादव