Arya Girls Public School पानीपत में परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले होनहारों को किया गया सम्मानित

0
178
Arya Girls Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Girls Public School, पानीपत : शिक्षा का अर्थ केवल शैक्षिक योग्यता ही नहीं अपितु विद्यार्थी को जीवन की हर क्षेत्र में महारत देना है फिर चाहे वह शैक्षिक हो सांस्कृतिक अथवा खेल से संबंधित हो। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आज कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस अवसर पर  शिक्षा के  श्रेत्र में वार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाली होनहार  छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हर वर्ष की भांति इस  वर्ष भी कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा नौवीं में 184 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

परिणाम इस प्रकार रहा

अवनि ने 93.4 प्रतिशत, गौरवी 93 प्रतिशत, पलक 92 प्रतिशत, रेनी 93.8 प्रतिशत, नेहा 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा ग्यारहवीं में 269 छात्राओं ने  परीक्षा दी। इसमें विज्ञान विभाग में निष्ठा 93 प्रतिशत, श्रुति 91 प्रतिशत, रीतिका 90.4 प्रतिशत, अनुष्का 88 प्रतिशत, सुरभि 87 प्रतिशत वाणिज्य विभाग में संजना 99 प्रतिशत, डैली 98.4 प्रतिशत, किरण 97.4 प्रतिशत, कोमल 96.8 प्रतिशत, कन्नुप्रिया 96.2 प्रतिशत कला विभाग से सुप्रिया 96.4 प्रतिशत,  कोमल 95.2 प्रतिशत, सुकृति 94.2 प्रतिशत, तन्नु 92.8 प्रतिशत, जेनब 92.6 प्रतिशत, वंशिका 92.4 प्रतिश  अंक प्राप्त करके  विद्यालय तथा अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या  मीनाक्षी अरोड़ा, उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता तथा अध्यापिकाएं विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने तथा उनकी उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित करने के लिए उपस्थित रही। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने बच्चों को बधाई देते हुए  कहा कि विद्यालय की प्रबंधन समिति सदैव विद्यार्थियों के हित के लिए प्रयासरत रहती हैं और विद्यार्थियों को हर प्रकार से सुविधा उपलब्ध करवाना तथा संस्कार युक्तशिक्षा देना इनका प्रमुख उद्देश्य है विद्यालय की प्रबंधन समिति से अध्यक्ष सुरेंद्र शिंगला, वाइस चेयरमैन  सी .ए. कमल किशोर, मैनेजर  अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग ने सभी अध्यापिकाओं तथा बच्चों को बधाई तथा शुभ कामना दी।