The process of withdrawing Chinese troops is not yet complete – Foreign Ministry: चीनी सैनिकों केपीछे हटने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई-विदेश मंत्रालय

0
236

पूर्वी लद्दाख मेंएलएसी से सैस्निकों केपीछे हटने की प्रक्रिया पूरी हो गई हैऐसा चीन केविदेश मंत्रालय ने दावा किया था। जिसका जवाब आज भारत ने दिया। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीमा पर अधिकतर स्थानों से सैनिकों को पीछे हटा लेने के चीन का दावा सही नहीं है। सैन्य बलों की वापसी की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। पूर्वी लद्दाख में बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी करने संबंधी कदमों पर विचार करने के लिए भारत और चीन के वरिष्ठ कमांडर निकट भविष्य में मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आॅनलाइन जवाब देते हुेए कहा कि ‘इस उद्देश्य की दिशा में कुछ प्रगति हुई है लेकिन पीछे हटने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।” उन्होंने कहा कि दोनों सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर ”निकट भविष्य में बैठक करेंगे ताकि पीछे हटने की प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की जा सके।’ श्रीवास्तव ने कहा, ”जैसा कि हमने पहले ही कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाये रखना हमारे द्विपक्षीय संबंधों का आधार है।” उन्होंने आगे कहा, ”इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि चीनी पक्ष यथाशीघ्र पूरी तरह से पीछे हटने, तनाव कम करने और सीमावर्ती क्षेत्र में पूरी तरह से शांति बहाल करने के लिए हमारे साथ गंभीरता से काम करेगा जिस पर हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच सहमति बनी थी।