The process of withdrawal of troops mostly on the front front-China: ज्यादातर अग्रिम मोर्चे पर सैनिकों के हटने की प्रक्रिया पूरी-चीन

0
556

भारत चीन के बीच अभी सीमा पर आए तनाव को पूरी तरह सुलझाया नहीं जा सका है। भारत नेची न से कहा था कि मई से पहले की स्थिति सीमा पर बननी चाहिए। लेकिन चीन के सैनिक फिंगर ऐट के पीछे जाने को राजी नहीं थे। अब चीन की ओर से बयान आया है कि सीमा के ज्यादातर अग्रिम मोर्चे पर भारत और चीन के सैनिक हटने की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। चीन की ओर से कहा गया कि अन्य मुद्दों को सुलझानेके लिए अगले दौर के सैन्य वार्ता स्तर की तैयारी हो रही है। बीते शुक्रवार कोवर्किंग मैकेनिज्म फॉर कंसल्टेशन एंड को-आॅर्डिनेशन की बैठक करीब तीन घंटे तक चली। चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ सेबाद मेंचीन भारत सीमा पर सैनिकों के पीछे हटने पर ताजा स्थिति केबारे मेंजानकारी दी गई। यह बैठक सीमाई इलाकों में स्थिति और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर वेस्टर्न सेक्टर में सैनिकों हटने की प्रक्रिया पर समीक्षा को लेकर बुलाई गई थी। नई दिल्ली की तरफ से बीजिंग को यह कहे जाने के बाद कि वे दोनों पक्षों के सीनियर सैन्य कमांडर स्तर के बीच सैनिकों को हटने को लेकर जो सहमति बनी थी उसका ह्यगंभीरता से पालन करेह्ण इसके बाद सैनिकों के हटने की प्रक्रिया को लेकर भारत और चीन के बीच विवाद उभरकर सामने आया था।