Pathankot News (आज समाज)पठानकोट : राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, वन और वन्यजीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने गांव भनवाल में जल आपूर्ति की आधारशिला रखने के बाद कहा कि बहुत जल्द पूरे पंजाब में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि कोई भी लाभार्थी कार्ड से वंचित न रहे।
गांव भनवाल में जल आपूर्ति की आधारशिला रखे जाने के बाद उन्होंने कहा कि गांव भनवाल के लोगों की सुविधा के लिए करीब 70 लाख रुपये लागत से जल आपूर्ति का निर्माण किया जाएगा, जिससे कम से कम 500 परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस जल आपूर्ति के निर्माण का कार्य करीब 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने आज विधान सभा हलका भौआ के विभिन्न गांवों का दौरा भी किया, जिसमें सबसे पहले गांव मैरा कॉलोनी में लोगों की समस्याएं सुनीं और इस अवसर पर गांव में लाइब्रेरी बनाने के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया।
इसके बाद उन्होंने गांव झंडपुर में लोगों की समस्याएं सुनीं और गांव में जनझघर बनाने की घोषणा की। उन्होंने गांववासियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही गांव में एक अच्छा पार्क भी बनाया जाएगा। इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गांव क्लेसर की जल आपूर्ति से पाइपलाइन डालकर गांव झंडपुर के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए।