Punjab News Update : नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू

0
128
Punjab News Update : नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू
Punjab News Update : नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू

मंगलवार तक कुल 6 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 21 दिसंबर को होनी है नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि नगर निगम, नगर काउंसिल और नगर पंचायत चुनावों के लिए मंगलवार तक कुल छह नामांकन प्राप्त हुए हैं। इनमें नगर निगम अमृतसर के लिए एक नामांकन,नगर निगम लुधियाना के लिए एक नामांकन,नगर काउंसिल बलाचौर, जिला एस.बी.एस. नगर के लिए एक नामांकन,नगर पंचायत भादसों, जिला पटियाला के लिए दो नामांकन और नगर पंचायत दिड़बा, जिला संगरूर के लिए एक नामांकन प्राप्त हुई है।

कांग्रेस ने लुधियाना तो भाजपा ने की पटियाला प्रत्याशियों की सूची जारी

लुधियाना नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को कांग्रेस ने अपने 63 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इससे पहले सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पहली सूची में 37 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। वहीं, मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पटियाला नगर निगम चुनाव के लिए अपने सभी 60 उम्मीदवारों का एलान किया है।

शिअद भी कर चुका है लुधियाना प्रत्याशियों की सूची जारी

विधानसभा उपचुनाव से दूरी बनाने वाला शिरोमणि अकाली दल नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। यहां तक की शिअद ने सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सबसे पहले अपने 37 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कई नए चेहरे है तो कई नेताओं की पत्नियां मैदान में है। इसके साथ-साथ कई पुराने चेहरों को भी दोबारा मौका दिया गया है। शिअद नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया और शरणजीत सिंह ढिल्लों ने इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में शीत लहर का प्रकोप, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर दबोचा